चंपावत:देवीधुरा क्षेत्र में चार हजार वर्ग मीटर में इन दिनों लिलियम के फूल लहलहाते हुए देखे जा सकते हैं. जिससे किसानों को अच्छी आय होने की संभावना हैं. ऐसे में इन लिली फ्लावर को देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
जानकारी के मुताबिक, किसान राजीव ने तीन हजार स्क्वायर मीटर में 60 हजार लिलियम के बल्ब, गोकुलानंद ने 100 वर्ग मीटर में तीन हजार बल्ब और जीवानंद जोशी ने 22 हजार वर्ग मीटर के पाॅलीहाउस में 22 हजार लिलियम के बल्ब लगाए थे, जो अब पूरी तरह तैयार हैं. किसानों ने बताया कि इन फूलों को दिल्ली की गाजीपुर मंडी में निर्यात किया जाएगा. क्योंकि गाजीपुर मंडी लिली फ्लावर की काफी मांग है, एक फूल की कीमत 40 से 50 रुपये तक है.