उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लिलियम के पैदावार से खिले काश्तकारों के चेहरे, बाजार में भारी डिमांड - चंपावत हिंदी समाचार

चंपावत के देवीधुरा क्षेत्र में लिलियम के फूलों की अच्छी पैदावार हुई है, जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. वहीं, बाजार में लिली फ्लावर की भारी मांग के चलते किसानों को भी अच्छी आमदनी होने का अनुमान है.

लिलियम के पैदावार से किसानों में खुशी

By

Published : Nov 21, 2019, 10:11 PM IST

चंपावत:देवीधुरा क्षेत्र में चार हजार वर्ग मीटर में इन दिनों लिलियम के फूल लहलहाते हुए देखे जा सकते हैं. जिससे किसानों को अच्छी आय होने की संभावना हैं. ऐसे में इन लिली फ्लावर को देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.

लिलियम के पैदावार से किसानों में खुशी.

जानकारी के मुताबिक, किसान राजीव ने तीन हजार स्क्वायर मीटर में 60 हजार लिलियम के बल्ब, गोकुलानंद ने 100 वर्ग मीटर में तीन हजार बल्ब और जीवानंद जोशी ने 22 हजार वर्ग मीटर के पाॅलीहाउस में 22 हजार लिलियम के बल्ब लगाए थे, जो अब पूरी तरह तैयार हैं. किसानों ने बताया कि इन फूलों को दिल्ली की गाजीपुर मंडी में निर्यात किया जाएगा. क्योंकि गाजीपुर मंडी लिली फ्लावर की काफी मांग है, एक फूल की कीमत 40 से 50 रुपये तक है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः हरिद्वार और यूएस नगर में आज घना कोहरा, जानिए मौसम का हाल

वहीं, जिला उद्यान अधिकारी एनके आर्या ने बताया कि विभाग की ओर से पॉलीहाउस में लिलियम की खेती के लिए 50 से 80 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है. साथ ही लिलियम के बल्ब को खरीदने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है. आर्या ने कहा कि देवीधुरा को लिलियम क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details