उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कठोल देवभूमि स्टेडियम में क्रिकेट कप का उद्घाटन, हरिद्वार की टीम जीती - कठोल देवभूमि स्टेडियम

कठोल देवभूमि स्टेडियम में स्वर्गीय वीरपाल स्मृति क्रिकेट कप का उद्घाटन किया गया. मैच में हरिद्वार की टीम ने गोरल क्रिकेट क्लब को 7 रन से हराया.

champawat
कठोल देवभूमि स्टेडियम में क्रिकेट कप का उद्घाटन

By

Published : Feb 14, 2021, 10:30 PM IST

चंपावत:चल्थी के कठोल देवभूमि स्टेडियम में स्वर्गीय वीरपाल स्मृति क्रिकेट कप का उद्घाटन हो गया है. क्रिकेट टूर्नामेंट चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष सहयोग से चल रहा है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष गुमान सिंह प्रधान बालम सिंह अर्जुन सिंह दीवान सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

मुकाबला गोरल क्रिकेट क्लब और हरिद्वार की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. जिसमें हरिद्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए. जबकि चंपावत गोरल क्रिकेट की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन ही बना पाई और नजदीकी मुकाबले में 7 रन से हार गई.

पढ़ें-रुड़की में जल्द खुलेगी एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी, युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका

हरिद्वार की टीम से उत्कृष्ट ने शानदार 38 रन तथा प्रशांत ने 25 रन बनाए. जबकि चंपावत गोरल क्रिकेट की टीम से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुणाल 48 और बॉबी ने 48 रन बनाए. मैच के दौरान मनोज टकवाल और हर्षित अरोरा निर्णायक तथा विश्वास भट्ट स्कोरर रहे. मैच में सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से ट्रैक सूट और भोजन की व्यवस्था भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details