उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाई जाएगी कारगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह, कई कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन - सभी सभी स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में कारगिल युद्ध की जीत की 20 वीं वर्षगांठ अगले एक सप्ताह तक मनाया जायेगा. इस दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर जवानों को याद किया जायेगा.

धूम-धाम से मनाया जाएगा कारगिल युद्ध दिवस

By

Published : Jul 24, 2019, 11:50 PM IST

चंपावत: पांचवी वाहिनी, एसएसबी और 36 वीं आइटीबीपी के कारगिल युद्ध का विजय दिवस एक सप्ताह तक धूम-धाम से मनाया जाएगा. वहीं प्रदेश भर में इसको लेकर हर तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, रैली और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही कारगिल युद्ध की जीत और शहीदों को याद किया जायेगा.

बता दें कि एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों ने कारगिल में जीत की नींव रखी थी. इसको लेकर प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में हर प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन अगले एक सप्ताह तक किया जायेगा. इस दौरान वाद-विवाद, भाषण, प्रश्न मंच कला, पेंटिंग, खेलकूद और कारगिल के वीर जवानों के जीवन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और उनकी विजयगाथा के बारे में भी छात्रों को बताया जायेगा.

इस सम्बंध में 36 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट प्रकाश भंडारी का कहना है, कि कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में अर्धसैनिक बलों के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले बच्चों को कुमाऊं स्तर की प्रतियोगिताओं में भी शामिल होने का मौका मिलेगा.

कारगिल युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कारगिल युद्ध के वीर जवान दरबान सिंह ने युद्ध के दौरान की घटनाओं को याद करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह 22 हजार फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सेना के साथ जंग लड़ी थी और किस तरह से उन्होंने 5 सैनिकों को ढेर किया था. इस युद्ध में वो भी घायल हो गए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details