उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता, तलाश में जुटी एजेंसियां - Missing registered in Lohaghat police station

कर्नाटक के जिला गंडक के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीते पांच दिन से लापता हैं. नागप्पा झालाबाड़ी आईटीबीपी अल्फा की 36वीं वाहिनी में तैनात हैं. अधिकारियों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है. उनको ढूंढने के प्रयास जारी हैं.

Champawat
चंपावत

By

Published : Mar 1, 2022, 5:30 PM IST

चंपावत:आईटीबीपी अल्फा की 36वीं वाहिनी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी विगत पांच दिन से कैंप से गायब हैं. इस संबंध में आईटीबीपी के अधिकारियों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने गायब आईटीबीपी जवान को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

बता दें, चंपावत जनपद के लोहाघाट में आईटीबीपी अल्फा कंपनी की 36वीं वाहिनी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीती 24 फरवरी कि सुबह लगभग 8 बजे से अपने कैंप से लापता होने की सूचना है. नागप्पा झालाबाड़ी मूल रूप से कर्नाटक के जिला गंडक के रहने वाले हैं. इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी के पर्चे भी स्थानीय लोगों में वितरित किये हैं.

ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता.
पढ़ें-पत्नी और सास के हत्यारे ने किया सुसाइड, गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर हुई मौत

वहीं, इस मामले में लोहाघाट के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के गुमशुदा हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय तौर पर खोजबीन की जा रही है. साथ ही गुमशुदा नागप्पा के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details