खटीमा: चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तीस लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले ही सात बार जेल जा चुका है. इसके अलावा उधमसिंह नगर जिले में भी पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले में इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को काफी सफलता मिल रही है. एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कैनाल गेट के पास से चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस ने रविन्द्र कुमार (30) निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. उसके पास से कुल 100.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें-तेलंगाना से फरार फौजी देहरादून से गिरफ्तार, प्रेमिका के पति की हत्या का आरोप
नशीले पदार्थों का इंटरनेशनल स्मगलर है रविंद्र
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से बरेली से नेपाल और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले समेत आसपास के इलाकों में स्मैक की तस्करी करता था. वह स्मैक बरेली से सस्ते दामों पर खरीदता था और नेपाल के तस्करों को ऊंचे दामों पर बेचता था.