चंपावत: डीएम द्वारा दिए निर्देशों के बाद भी भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से नहीं खुल पायी है. अभी सिर्फ नेपाली नागरिक ही पूर्व की भांति सीमा पर आवागमन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल के महेंद्रनगर बाजार में सीमा पर तैनात नेपाली सुरक्षा एजेंसियों को सीमा खोलने के लिए कंचनपुर के सीडीओ (जिलाधिकारी) का लिखित आदेश नहीं मिल सका है. जिसके कारण सीमा नहीं खुल पायी है.
एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट बीपीएस नेगी ने कहा कि नेपाल सीमा नेपाल की ओर से नहीं खुली है, जबकि भारतीय प्रशासन की ओर से पूर्व की भांति यह खुली है. उन्होंने बताया इस दौरान कई नेपाली पेंशनर और नागरिक भी भारत आये हैं.