उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन किये गये मजदूरों ने डीएम को लिखा पत्र, बयां किया अपना 'दर्द' - क्वरेंटाईन में मजदूर चम्पावत समाचार

लोहाघाट जीजीआईसी में 30 से अधिक यूपी और बिहार से आए हुए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनमें से कई मजदूरों ने जिला अधिकारी एसएन पांडे को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए मजदूरों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

corona virus champawat updates, चम्पावत कोविड-19 समाचार
मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द.

By

Published : Apr 16, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 2:26 PM IST

चंपावत: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ी है. लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. जिले के लोहाघाट जीजीआईसी में 30 से अधिक यूपी और बिहार से आए हुए मजदूरों को क्वरेंटाईन किया गया है.

मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द.

इनमें से कई मजदूरों ने जिला अधिकारी एसएन पांडे को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए इन मजदूरों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं के बारे में बताया. मजदूरों ने बताया कि उनके घर वाले बहुत चिंतित हैं. गांव में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है.बूढ़े मां बाप फसल काटने के लिए उन्हें घर बुला रहे हैं.

यह भी पढ़ें-मसूरी: एसडीम ने किया मस्जिदों का निरीक्षण, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

मजदूरों ने यह भी बताया कि उनमें से किसी की पत्नी अकेली है, किसी की पत्नी की डिलीवरी होने वाली है. मंसाराम की मां की मौत हो गई है. साथ ही मजदूरों ने यह भी बताया कि वे सुरक्षित हैं और उन्हें भोजन पानी समय पर मिल रहा है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details