उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: कोरोना से जंग लड़ रही आशा वर्कर्स को नहीं मिल रहे मास्क और सैनिटाइजर - आशा वर्कर्स ने की मास्क की मांग चंपावत समाचार

कोरोना से लड़ाई में अहम योगदान निभाने वाली आशा वर्कर्स को मास्क और सैनिटाइजर भी नहीं दिए गए हैं. यही नहीं इन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय भी नहीं मिल रहा है.

champawat asha workers fighting corona, आशा वर्कर्स ने की सैनिटाइजर की मांग चंपावत
आशा वर्कर्स को नहीं मिल रहे मास्क्स और सैनिटाइजर्स

By

Published : May 19, 2020, 8:34 PM IST

चंपावत:कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना से लड़ाई में आशा वर्कर्स भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, लेकिन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मोर्चे पर आशा वर्कर्स को मास्क और सैनिटाइजर भी नहीं मिल पा रहा है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के सारे काम, जनता के बीच में कोरोना वायरस के बारे में जन जागरुकता फैलाना, कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसको चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जाना आशाओं का कार्य है. आशा वर्कर्स को न तो कोई सुरक्षा किट, न मास्क, न सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

आशा वर्कर्स को नहीं मिल रहे मास्क और सैनिटाइजर.

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट: उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जारी होगी गाइडलाइन, डीएम लेंगे फैसला

यही नहीं इतना काम करने के बाद भी आशाओं को कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है. बता दें कि जिले में वर्तमान में 379 आशा वर्कर्स दो हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details