उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर के छिनी गोठ नाले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, तहसीलदार ने दिए जांच के आदेश

टनकपुर में छिनी गोठ नाले में लगातार हो रहा अवैध खनन. प्रशासन के मिलीभगत की आशंका.

अवैध खनन.

By

Published : Jun 14, 2019, 6:04 AM IST

चंपावत:टनकपुर के छिनी गोठ नाले से अवैध रूप से आरबीएम रेता-बजरी-पत्थर निकालकर छिनी गोठ संपर्क मार्ग के निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने पटवारी को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

तहसीलदार खुशबू पाण्डेय.

दरअसल, ग्राम पंचायत छीनी गोठ की मदद से संपर्क मार्ग में निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि इस निर्माण के लिए अवैध छीनी नाले में अवैध खनन कर रेता, बजरी और पत्थर निकाला जा रहा है. और, आरबीएम डंपर इसकी ढुलाई कर मार्ग की मरम्मत के लिए पहुंचाया जा रहा है, जबकि मार्ग की मरम्मत के लिए वित्त आयोग से पैसा मिल रहा है.

पढ़ें-शिक्षकों की नियुक्ति पर फिर महकमे की जुगाड़ व्यवस्था, 4000 अस्थायी नियुक्तियों का रास्ता साफ

मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार खुशबू पाण्डेय ने पटवारी को मौके पर भेजकर मामले की जांच के निर्देश दिए. सूत्रों की अगर मानें तो अवैध कार्य में सेटिंग का खेल चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें पुलिस के साथ ही प्रशासन के लोग भी मिले हुए हैं.

छीनी नाले से आरबीएम निकाले जाने के मामले में तहसीलदार खुशबू पाण्डेय ने बताया कि मामले पहले उनके संज्ञान में नहीं था. लेकिन, ईटीवी भारत द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर उन्होंने पटवारी को जांच के लिए मौके पर जाने के निर्देश दे दिये हैं. उन्होंने बताया कि जांच के मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details