उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में खनन कार्यों पर रोक, टनकपुर में धड़ल्ले से चल रहा कारोबार - ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में खनन कार्यों पर रोक है. इसके बावजूद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण किया जा रहा है. इससे पहले प्रशासन ने यहां खनन निकासी का विरोध करने पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब कुछ दंबग बेखौफ खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं. जिस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

illegal mining in Tanakpur
अवैध खनन

By

Published : Aug 21, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:07 PM IST

चंपावतः उत्तराखंड में 15 जून के बाद नदी नालों में खनन कार्यों पर रोक लगाई गई है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में शारदा नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके में अवैध खनन का मामला सामने आया है. यहां 28 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण किया गया है. इन खनन सामग्रियों को मजदूरों से छनवा कर बेचा जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बता दें कि पूर्व में खनन निकासी के दौरान उचौलीगोठ के 28 हेक्टेयर क्षेत्र में रीवर ट्रेनिंग के तहत खनन निकासी के पट्टे जारी किए गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने गांव में भू-कटाव और बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए खनन निकासी का जमकर विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रशासन को खनन निकासी बंद करने का फैसला लेना पड़ा, लेकिन खनन का विरोध करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कई ग्रामीणों पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ेंःरुड़की में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे

वहीं, अब जिस क्षेत्र में ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया था, अब बरसात के सीजन में गांव के ही कुछ दबंग लोग अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं. उधर, शारदा नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके में छन्ना लगाकर खनन सामग्री (illegal mining in Tanakpur) को मजदूरों की ओर से छानने और स्टोर करने का वीडियो सामने आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

सोशल मीडिया के जरिए अवैध खनन का मामला संज्ञान में आया है. वो खुद घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की करेंगे. अवैध खनन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. -हिमांशु कफल्टिया, उपजिलाधिकारी, टनकपुर.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details