उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर में शक के चलते पत्नी का गला घोंटा, पटरी पर फेंका शव, गिरफ्तार

टनकपुर में रेलवे ट्रैक के पास 28 जनवरी को मिली महिला के शव का पुलिस ने शिनाख्त करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पति ने शक के चलते महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Uttarakhand Crime News
टनकपुर में शक के चलते पत्नी का गला घोंटा

By

Published : Apr 11, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 3:46 PM IST

चंपावत: टनकपुर में रेलवे ट्रैक के पास 28 जनवरी को मिली अज्ञात महिला के शव के मामले में टनकपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतका यूपी के भोजीपुरा थाने की निवासी थी. वहीं, पूरे मामले में टनकपुर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने आज टनकपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला मुस्कान भोजीपुरा की रहने वाली थी. पोस्टमॉर्टम में मृत्यु की वजह गला घोंटना पाया गया. जांच के दौरान पाया गया कि महिला भोजीपुरा क्षेत्र की निवासी थी और जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भोजीपुरा थाने में दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: मकान में व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, रुड़की में टायरों का गोदाम जलकर राख

पुलिस जांच में पाया गया कि महिला मुस्कान अपने पति रिजवान के साथ टनकपुर क्षेत्र में आई थी. महिला के पति से पूछताछ की गई जिसमें उसने कबूल किया कि उसने ही शक की वजह से अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने कबूल किया है कि वह हत्या के उद्देश्य से अपनी पत्नी को टनकपुर लाया था और मौका देखकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details