चंपावत:प्रदेशभर में खड़ी होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली के पहले दिन चंपावत में खड़ी होली की धूम देखने को मिली. पाटी, लोहाघाट और बाराकोट में होल्यारों ने नाच गाकर होली मनाई. नेपाल सीमा से लगे गांवों में भी होल्यारों के गानों की धुनें गूंजती सुनाई दी.
मड़लक, रौंसाल, मड़, सैलपेडू, रायनगर चौड़ी, बाराकोट, नौमाना, बर्दाखान, खेतीखान, पाटी, देवीधुरा, रीठासाहिब सभी जगह होल्यार होली की मस्ती में डूबे नजर आये. वहीं ठांटा गांव में पौराणिक होली की भी जबरदस्त धूम रही. कुल मिलाकर हर तरफ होल्यार होली के रंग में रंगे नजर आये.