चंपावत: बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद भी चंपावत में होली रंग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोहाघाट रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 8वें होली रंग महोत्सव के दूसरे दिन भी बारिश के बावजूद भी सुई, फोरती, बिषजुला की होली कमेटियों ने जमकर होली गायन किया और महोत्सव का आनंद उठाया. इस दौरान कुमाउंनी खड़ी होली को देखने के लिए कई क्षेत्रों से लोग महोत्सव में पहुंचे.
पिछले आठ सालों से रामलीला कमेटी लोहाघाट में होली गायन का आयोजन कर रही है. जिसमें होली कमेटियों को सम्मानित भी किया जाता है. कुमाउंनी खड़ी होली देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. लोहाघाट में आयोजित खड़ी होली कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं.