हल्द्वानी/चंपावत/मसूरी: प्री मानसून के तहत मैदान और पहाड़ में जमकर बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को चिलचिलाती धूप के बीच गरमी बेचैन करती रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए, इससे लोगों ने राहत की सांस ली. देहरादून, मसूरी, हल्द्वानी के साथ ही चंपावत में अच्छी बारिश हुई.
झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं नालों के चोक होने व सड़कों के तालाब बनने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को उठानी पड़ी. शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है. जिससे मानसून को लेकर प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खुल गई है.
बता दें कि हल्द्वानी में बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं बरसात के चलते शहरों की नालियां और नाले उफान पर हैं. जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.
वहीं चंपावत में प्री मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली ही, साथ ही पेयजल स्रोत भी रिचार्ज हो गए. जिससे पेयजल की किल्लत से जूझ रहे चंपावत जिले में जल संस्थान पेयजल की भरपूर आपूर्ति कर सकेगा.