चंपावत:सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हल्द्वानी के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में चरणबद्ध आंदोलन जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं सुधारे जाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जुटे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं है. जिसके कारण लोगों को बाहर की दौड़ लगानी पड़ रही है. साथ ही चंपावत जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने, अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर को संचालित करने को लेकर भी शिकायत की. प्रदर्शनकारियों ने कहा यहां अधिकांश मामलों में गर्भवती महिलाओं को रेफर कर दिया जाता है.