चंपावत:जिले के बाराकोट क्षेत्र के लोग काफी समय से एंबुलेंस की मांग करते आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. इधर हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बजट और स्टॉफ की कमी का रोना रोते हुए बाराकोट क्षेत्र से एंबुलेंस वापस ले ली. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के इस रवैये से स्थानीय लोगों में खासा रोष है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाराकोट क्षेत्र से एंबुलेंस की सेवा समाप्त कर दी. प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि सेवा खत्म कर उसके स्थान पर राज्य मुख्यालय की ओर से कुछ दिन बाद 108 आपातकालीन सेवा बाराकोट ब्लॉक में तैनात की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाराकोट में आपातकाल की स्थिति होने पर 14 किलोमीटर दूर लोहाघाट से एंबुलेंस बुलानी पड़ती है, जिससे यहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.