उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट में फिर बोले हरदा, अगर सरकार ने दी है सरकारी नौकरियां, तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

2022 नजदीक कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ गई है. इस क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत कपकोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के सम्मानित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सम्मान समारोह के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया.

Harish Rawat targets BJP
हरदा ने फूंका चुनावी बिगुल

By

Published : Nov 13, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 3:54 PM IST

बागेश्वर: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कपकोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और अधिकारियों को सम्मानित किया. वहीं, इस सम्मान समारोह के जरिए हरदा ने चुनावी बिगुल भी फूंक दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और प्रदेश बचाने के लिए जनता को कांग्रेस के पक्ष में एकजुट होना होगा. पूर्व सैनिक सम्मान 1962, 1965, 1971 और कारगिल का युद्ध लड़ चुके सैनिकों के लिए है. कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसने बांग्लादेश को अलग देश बनाया.

इस पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में हरीश रावत ने कहा कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को सर्वाधिक अनुग्रह राशि देने का काम किया है. देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सैनिक परिवारों की देखरेख के लिए प्रत्येक जिले में एक अलग मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी. जो केवल पूर्व सैनिकों की समस्याओं को देखेंगे. कांग्रेस ने सरकार में रहते महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की, लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार ने योजना को उलझा दिया.

हरदा ने फूंका चुनावी बिगुल.

उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो विधवाओं को भी पेंशन देने का निर्णय लिया था, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही एक परिवार एक व्यक्ति पेंशन योजनाएं बंद कर दी. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर हम महिला मंगलदलों, महिला समूहों को स्वरोजगार की दिशा में मजबूती से कार्य करने का प्रयास करेंगे. सार्वभौम पोष्टिक आहार योजना लागू करेंगे. हमने 3 साल में 32 हजार लोगों को रोजगार देने का काम किया, लेकिन भाजपा ने रोजगार छिनने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:सोमेश्वर में गरजे हरदा- सैनिकों का सम्मान राजनीति नहीं, BJP ने माताओं-बहनों से छीनी पेंशन

उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आते ही पहले वर्ष ही 25 हजार लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे. महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार उस पर नियंत्रण खो चुकी है. कांग्रेस का लक्ष्य हर व्यक्ति को खुश करने का है. प्रत्येक युवा को न्याय के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता देना है. उन्होंने कहा कि शामा की कीवी, मुनार के बिस्किट, झंगोरे की खीर आज ब्रांड बन गए हैं. 15 लाख के जुमले छोड़ो मंडुवे की बात करिए. उन्होंने कपकोट में आर्मी कैंटीन खोलने का आश्वासन दिया.

वहीं, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है. पलायन लगातार हो रहा है और 5 सालों में भाजपा सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. खोखले नारे और खोखले वादे भाजपा की नीति बन गयी है. किसानों की हालत दयनीय हो चुकी है. पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. 2022 के चुनावों में परिवर्तन की बयार चल रही है. जनता प्रदेश से भाजपा को बेदखल करने का मन बना चुकी है.

उन्होंने कहा पूर्व सैनिक देश के विकास की रीढ़ हैं. उन्होंने देश को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है. अब प्रदेश बचाने के लिए आगे आना है. भाजपा को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है, लेकिन विपक्ष में कार्य करने का बेहतर अनुभव है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि भाजपा को विपक्ष में रहने के लिए कांग्रेस का साथ दे.

सम्मान समारोह में 300 से अधिक पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की मौजूदगी में क्षेत्र के कर्मी, सूपी, वाछम, शामा, रीमा, स्याकोट, कनलगड घाटी, नानकन्यालीकोट, लाहूरघाटी, भराड़ी, लीली, पोथिंग, के 500 से अधिक महिला, पुरुषों और युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

Last Updated : Nov 18, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details