चंपावत: राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही हर घर नल योजना के विरोध में लोहाघाट गुमदेश संघर्ष समिति ने कलक्ट्रेट में सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया. समिति ने छोटी-छोटी योजनाओं के बदले बड़ी योजना लाने की सरकार से मांग की. साथ ही सरयू पेयजल योजना की मांग की है.
प्रधानों ने कहा कि राज्य सरकार की योजना ठीक है, मगर सरकार की ओर से छोटी-छोटी योजनाओं का बंटवारा करने के बजाए लोहाघाट में एक बड़ी योजना बनाई जाए, जिससे यहां की करीब 60 हजार से अधिक आबादी को इसका लाभ मिलेगा. लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पेयजल स्रोतों का अभाव है.