चंपावत: टनकपुर के आबादी क्षेत्र में गुलदार की धमक (Threat of Guldar in populated area) बढ़ने लगी है. चंपावत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय (Champawat CM Camp Office) के सीसीटीवी में एक गुलदार घूमते नजर आया है. जिसके बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने मानव वन्यजीव संघर्ष (human wildlife conflict) रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी है.
चंपावत जनपद के सीमांत तराई क्षेत्रों में आए दिन आबादी क्षेत्र के आसपास गुलदार देखा जा रहा है. बीते दिनों मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर में रात के समय गुलदार का शावक को घूमते देखा गया. ऐसे में मानव वन्यजीव संघर्ष की आशंका को देखते हुए वन विभाग सक्रिय हो गया है.
ये भी पढ़ें:रामनगर में 5 साल की मासूम को कार ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत