चंपावत: सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग शुरू हो गई है. मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 133 गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग की गई. वहीं अब इन टीचरों को विद्यालयों का आवंटन करने के बाद जिले में शिक्षकों की कमी की भरपाई हो पाएगी.
मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती से जुड़े एक केस में बीते साल 2018 में हाईकोर्ट ने अस्थायी भर्ती पर रोक लगा दी थी. मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा लेकिन सर्वोच्च अदालत ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा. ऐसे में शिक्षकों की स्थायी भर्ती न होने से स्कूलों को शिक्षक नहीं मिल पा रहे थे. वर्तमान में एलटी और प्रवक्ता कैडर में प्रदेश भर में पांच हजार से ज्यादा पद खाली थे.