चंपावत: जनपद में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड चम्पावत के श्यामलाताल क्षेत्र में एक ग्रोथ सेंटर का निर्माण (Growth center launched in Champawat) किया गया है. जिसका संचालन आज से प्रारंभ हो गया है. स्थानीय महिला समूहों एवं किसानों को ग्रोथ सेंटर के माध्यम से मिलने वाले लाभ एवं विभिन्न विभागों के स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आज एक गोष्ठी श्यामलाताल(Seminar organized in Champawat) में सम्पन्न हुई.
इस गोष्ठी में ग्राम्य विकास विभाग, जिला उद्यान विभाग, विकास विभाग एवं स्थानीय महिला समूह, किसानों, काश्तकारों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया. गोष्ठी में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय मौन पालकों को मौन बॉक्स तथा शहद प्रोसेसिंग यूनिट वितरित किए गए, इस दौरान स्थानीय उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया.