उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत की पाटी तहसील में SDM और तहसीलदार की तैनाती की मांग - ग्राम प्रधान प्रोटेस्ट चंपावत

लोग बड़ी उम्मीद के साथ दूरस्थ गांवों से तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि कई बार एसडीएम और तहसीलदार की मांग कर चुके हैं.

Champawat
पाटी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की तैनात की मांग

By

Published : Dec 3, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 4:58 PM IST

चंपावत: जिले के पाटी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती की मांग लगातार मुखर होती जा रही है. बुधवार को ग्राम प्रधान संगठन के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात कर एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती की मांग उठाई. ग्राम प्रधानों का कहना था कि पाटी तहसील में बीते एक साल से एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती नहीं की गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

चंपावत की पाटी तहसील में SDM और तहसीलदार की तैनाती की मांग

गौर हो कि कई महीनों से तहसीलदार और एसडीएम ना होने से पार्टी तहसील के लोगों को चंपावत मुख्यालय आने में समय और धन की बर्बादी करनी पड़ती है. प्रधानों का कहना था कि कोरोनाकाल में सबसे बड़ी तहसील होने के बाद भी तहसीलदार और एसडीएम ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-अधर में लटका तुरतुरिया-दबाली सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बड़ी उम्मीद के साथ दूरस्थ गांवों से तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि कई बार एसडीएम और तहसीलदार की मांग कर चुके हैं.

Last Updated : Dec 3, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details