उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - पेंशन आंदोलन न्यूज

एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों ने पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग में संशोधन कर जनवरी से सारे देश के प्राथमिक शिक्षकों के लिए पेंशन समान रूप से लागू किया जाए.

pansion demand
पेंशन को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने दिया धरना

By

Published : Nov 27, 2019, 8:23 PM IST

चंपावत: जिले में सरकारी कर्मचारियों ने फिर पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

इस मौके पर कर्मचारियों ने एसडीएम शिप्रा जोशी को ज्ञापन भी सौंपा है. कर्मचारियों की मांग है कि साल 2005 के बाद से जितने भी कर्मचारी हैं, उन्हें पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है. ऐसे में सरकार को दोबारा साल 2005 के बाद के सभी कर्मचारियों को पेंशन देनी चाहिए.

पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में शरारती तत्वों ने खंडित की भगवान शिव की मूर्ति, विरोध में बाजार रहे बंद

वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग में संशोधन कर जनवरी से सारे देश के प्राथमिक शिक्षकों के लिए पेंशन समान रूप से लागू किया जाए. साथ ही अनुबंध शिक्षकों, पैरा शिक्षकों, शिक्षा सहायकों, गण शिक्षकों एवं नियोजित शिक्षकों को मार्च 2021 से समायोजित कर समान वेतन दिया जाए. वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाया जाए और शिक्षक पात्र परिक्षा को व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने से पूर्व लागू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details