चंपावत: साल 2018 में इंटर पास कर चुकीं छात्राओं ने नंदा गौरा योजना में भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई है. इन छात्राओं को इंटर पास करने पर महज पांच हजार रुपए ही मिले हैं. जबकि 2016 तक भी ये राशि 50 हजार रुपये थी और इस साल रकम बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है. इस विसंगति को लेकर छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि चंपावत जीजीआईसी की छात्राओं का कहना है कि साल 2018 में इंटर पास करने वाली छात्राओं को नंदा गौरा योजना के अंतर्गत सिर्फ पांच हजार रुपये दिए गए हैं. अब साल 2019 में इंटर करने वाली छात्राओं को 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. उन्होंने इस भेदभाव को दूर करने की मांग की है.