उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां छात्राओं को नहीं मिल पा रहा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ, किया प्रदर्शन

चंपावत में साल 2016-17 में 12वीं की 1505 छात्राओं को गौरा देवी कन्या धन योजना की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. जिसको लेकर छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.

girl students protest in Champawat
छात्रवृत्ति को लेकर छात्राओं का हगामा.

By

Published : Nov 10, 2020, 6:42 PM IST

चंपावत:साल 2016-17 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 1505 छात्राओं को गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति नहीं मिल पाया है. आज छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गई छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना-प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से जल्द छात्रवृत्ति देने की मांग की.

छात्राओं का कहना था कि समाज कल्याण और बाल विकास विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार पिछले 4 साल से निर्धन परिवार की छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दे रही है और उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

पढ़ें- जब रात को DIG अरुण मोहन जोशी से मांगा गया परिचय पत्र, पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

छात्राओं ने कहा कि गरीब परिवार की छात्राओं की आगे की पढ़ाई के लिए इसी छात्रवृत्ति पर निर्भर थी. लेकिन विवश होकर उन्हें स्थानीय कॉलेजों में ही दाखिला लेना पड़ा. कई छात्राओं की तो शादी भी हो चुकी है. ऐसे में वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने और डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आर्थिक संकट से जूझ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details