देहरादून/चंपावत: प्रदेश में जनरल-ओबीसी वर्ग के कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते देहरादून आरटीओ ऑफिस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल में बैठ गए हैं. जिस कारण आरटीओ ऑफिस का काम काफी प्रभावित हुआ. इसके साथ ही चंपावत में भी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं करती है तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
बता दें कि, पदोन्नति में आरक्षण को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मचारी धरने पर हैं. साथ ही इससे पहले भी कर्मचारियों ने कई बार मांगों को लेकर विरोध किया है. वहीं, तीन मार्च से प्रदेश में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन जनरल-ओबीसी वर्ग के कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, प्रदेश सरकार ने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों पर सख्त रुख अपना लिया है. सरकार ने 'नो वर्क नो पे' का आदेश जारी कर दिया है.
हड़ताल के बाद से प्रदेश सरकार और शासन की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. वहीं, आरटीओ ऑफिस में कामकाज प्रभावित हो रहा है. एआरटीओ के अनुसार, कर्मचारियों ने इस धरना प्रदर्शन की पहले ही लिखित रुप में जानकारी दे दी थी. वहीं, 24 से 25 कर्मचारियों के काम पर न आने से 75 प्रतिशत काम रुका हुआ है.