चंपावत: जिले में कोरोना वायरस की मार ने स्थानीय फल उत्पादकों को भी बेबस कर दिया है. बाजारों में भारी मात्रा में पुलम, उलीचा, खुबानी, आडू, काफल और लीची आदि स्थानीय फल मौजूद हैं. लेकिन, यात्री वाहनों का संचालन बंद होने के कारण फल व्यवसायियों को खरीददार नहीं मिल रहे हैं. इस कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है.
गौरतलब है कि, जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में कम तापमान होने के कारण व्यापक पैमाने पर स्थानीय फलों का उत्पादन किया जाता है. सामान्य दिनों में फल उत्पादकों को चंपावत में ही अपने फलों को खपाने का अवसर मिल जाता था. लेकिन, लॉकडाउन और उसके बाद शुरू हुए अनलॉक-१ में बाजारों में कम खरीददार मिलने से फलों को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है. इससे उनका लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में फल उत्पादकों को भारी नुकसान के साथ ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.