उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 275 लोगों की हुई जांच - निर्मल आश्रम आई इस्टीट्यूट ऋषिकेश

निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के दूर-दूर गांवों से आयी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.

free eye camp
निशुल्क नेत्र शिविर

By

Published : Dec 15, 2019, 10:56 PM IST

ऋषिकेश:टीएचडीसी के सहयोग से निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतापनगर क्षेत्र के दूर-दूर गांवों से आई बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 275 लोगों की हुई जांच.

इस दौरान शिविर में 275 लोगों के आंखों की जांच की गई, जिसमें से 63 लोगों को अब ऑपरेशन के लिए ऋषिकेश ले जाया गया है. साथ ही बाकि 212 लोगों को नि:शुल्क दवाई और चश्में वितरित किए गए. वहीं, इन लोगों को लाने और ले जाने सहित आंखों का ऑपरेशन की नि:शुल्क व्यवस्था निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट के द्वारा की गई है. जो टीएचडीसी द्वारा वित्त पोषित है.

ये भी पढ़ें:जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, बोले समय से पहुंचाए गांव में राशन-पानी

वहीं, आयोजकों का कहना है कि टीएचडीसी द्वारा टिहरी जिले के विभिन्न विकास खंडों में निर्मल आश्रम द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है. साथ ही आगे भी इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सीय शिविर लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details