चंपावत: रविवार को चंपावत जिले में कोरोना के चार नये मामले सामने आये. जिसके बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोग जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों से चिंतित हैं. इस बार टनकपुर क्षेत्र में एक चिकित्सक, एक पुलिस दारोगा, एक कॉन्स्टेबल और एक आरबीएसके का पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले इनका सैंपल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया था.
जिले में कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. जिले में पहली बार कोरोना वॉरियर्स पर संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मचा हुआ है. बीते दिनों चंपावत जिले से सौ से भी अधिक प्रवासियों के सैंपल जांच के लिए एसटीएच लैब भेजे गए थे. रविवार को उनकी रिपोर्ट सामने आने से खलबली मच गई.