चंपावत/मसूरी/किच्छाः उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. वहीं, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके जयंती पर रक्त दान भी किया.
चंपावतः युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर ब्लड बैंक में रक्त दान किया. साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने ही महिलाओं को आरक्षण के साथ वोट देने की उम्र 18 साल किया था. उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा.
मसूरीःपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वें जयंती पर कांग्रेस भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व विधायक और महिला प्रवक्ता जसबीर कौर ने कहा कि राजीव गांधी भारत के निर्माता थे. उन्होंने देश को तकनीकी क्षेत्र में विश्व स्तर पर खड़ा किया था.