चंपावत: बनबसा स्थित आर्मी कैंट के कंपार्टमेंट नंबर सात के नजदीक तारबाड़ में एक गुलदार के फंसे होने की सूचना के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद तारबाड़ में फंसे गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर बमुश्किल उसकी जान बचाई गई.
बता दें कि इन दिनों जंगलों में आग लगी होने चलते जंगली जानवर आबादी का रुख कर हैं. ऐसे में आज बनबसा स्थित आर्मी कैंट के नजदीक तारबाड़ में फंसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.