खटीमा: शुक्रवार को टनकपुर के रिहायशी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब बालादत्त शर्मा के घर में करीब 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप फन फैलाए हुए बैठा था. घर में 8 फीट लंबे सांप को देखकर सभी को होश उड़ गए. सांप किसी को नुकसान न पहुंचा दे, इसीलिए सभी लोग घर से बाहर निकल गए. जिसके बाद बालादत्त शर्मा ने वन विभाग की टीम को तत्काल इसकी सूचना दी.
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर कौशल कश्यप और रवि शर्मा सांप का रेस्क्यू करने बालादत्त शर्मा के घर पहुंचे. दोनों की काफी कोशिश के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आ रहा था. आखिरकार कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ने सांप का रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद बालादत्त शर्मा और मोहल्ले के अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद वन विभाग ने टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.