चंपावतः बनबसा सैनिक छावनी में इन दिनों सेना भर्ती चल रही है. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कई व्यापारियों ने खाने पीने के स्टाल लगाए हैं. जहां पर व्यापारी युवाओं को कुछ भी परोस रहे हैं. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर मिलावट और खराब खाद्य सामग्री को नष्ट किया. वहीं, बोतल बंद पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, बेसन, बिस्कुट आदि के सैंपल भी लिए.
गौर हो कि, बीते 21 सितंबर से बनबसा सैनिक छावनी में सेना भर्ती रैली शुरू हो चुकी है. इस भर्ती रैली में आर्मी में जाने के इच्छुक युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इतना ही नहीं युवाओं में भर्ती रैली को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. भर्ती में हो रही भारी भीड़ के मद्देनजर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में बनबसा में व्यापारियों ने तीन दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाए हैं. जिसमें भोजन और फास्ट फूड के स्टॉल शामिल हैं.