चंपावतःप्रदेश में लगातार वनों में दावानल की घटनाएं सामने आ रही हैं. इनदिनों चंपावत जिले के विभिन्न जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. आग लगने से वन संपदा के साथ वन्य जीवों को भी खतरा पहुंच रहा है. वहीं, वन विभाग ने बूम रेंज में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पाये जाने पर हिरासत में लिया है. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
वन विभाग के मुताबिक चंपावत जिले के विभिन्न वन रेंजों के अभीतक 20 हेक्टयर वन भूमि में करीब 55 आग की घटनाएं सामने आ चुकी है. इन दिनों जिले के भिंगराडा, लोहाघाट, देवीधुरा, घाट, बूम वन रेंज के अधिकांश जंगलों में आग लगी हुई है. उधर, वन कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग विकराल रूप ले रही है. ऐसे में आग बुझाना चुनौती साबित हो रहा है. साथ ही आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुंध बनी हुई है.