चंपावत: गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जिले के भिंगराड़ा रेंज से सामने आया है. जहां रेंज 4 और 7 कंपार्ट में चीड़ के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है. जिसके चलते वन संपदा और वन्यजीवों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, आग को बुझाने के लिए वन विभाग लगातार कोशिशें कर रहा है.
गर्मियों में पहाड़ के जंगलों में आग लगने की घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. आये दिन कहीं न कहीं से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. चंपावत जिले के भिंगराड़ा रेंज में चीड़ के जंगल पिछले कई दिनों से जल रहे हैं. इसके साथ ही कालाकोट, लोहाघाट और छिलका छीना वन क्षेत्र में आग लगी हुई है. वन कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है . परंतु संसाधनों की कमी के कारण आग बुझाने के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.