उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाराकोट ब्लॉक के जंगलों में लगी भीषण आग, लाखों की वन संपदा खाक - चंपावत के जंगलों में भीषण आग

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के झिरकुनी गांव में आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक हो गयी है.

fierce-fire
बाराकोट ब्लॉक

By

Published : Mar 1, 2021, 11:05 PM IST

चंपावतः जिले के बाराकोट ब्लॉक के झिरकुनी गांव में आग लगने से बहुतायत मात्रा में वन संपदा खाक हो गयी है. सोमवार को आग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई. सुबह से ही आग अपने प्रचंड रूप में थी, जिसे ग्रामीण बुझाने का प्रयास भी कर रहे थे.

वहीं, दोपहर 3 बजे तक यह आग काफी प्रचंड होकर निगाली गाड़ के आवासीय मकानों तक पहुंच गई और इस आग में ग्रामीणों द्वारा एकत्रित की गई घास एवं जलावनी लकड़ी भी जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ेंःलक्सर में रहस्य बनी ये घटना, व्यक्ति ने खुद को क्यों मारी गोली

वहीं, इस भयंकर आपको बुझाने में गिरधारी प्रसाद, सूरज कुमार एवं हिमांशु टम्टा बाल-बाल बचे. गिरधारी प्रसाद का चेहरा आग की लपटों में झुलस कर काला पड़ गया. आग को बुझाने में पंकज टम्टा, उमेश राम, तुलाराम के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने मदद की, लेकिन आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

वहीं, वन विभाग एवं प्रशासन सोया रहा. ग्रामीणों ने वन विभाग से मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर मदद की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details