उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी से काश्तकारों को बंधी उम्मीद, अच्छी पैदावार के आसार - चंपावत न्यूज

पहाड़ों में लगातार हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से पर्यटक पहाड़ का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी से इस बार फलों का अच्छा उत्पादन होने की पूरी संभावना है.

snowfall
फलों की अच्छी खेती होने की उम्मीद.

By

Published : Jan 10, 2020, 6:45 PM IST

चंपावत: जिले में लगातार हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से पर्यटक पहाड़ का रुख कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी से इस बार अच्छी खेती होने के साथ बागवानी करने वाले को काफी फायदा होने की उम्मीद है.

फलों की अच्छी खेती होने की उम्मीद.

जिले के ऊंचाई वाले देवीधुरा, खेतीखान, मायावती, एबटमाउंट, गलादेवी की पहाड़ियों के साथ लोहाघाट और चंपावत मुख्यालय भी बर्फ की चादर से पूरी तरह ढका हुआ है. बर्फबारी के बाद धूप निकलने से लोगों ने मौसम का जमकर लुफ्त उठाया. वहीं, बच्चों ने बर्फ की कलाकृतियों बनाकर जमकर बर्फबारी का मजा लिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि 20 साल बाद ऐसी बर्फ पड़ी है.

ये भी पढ़ें:धूमधाम से निकली मां अनुसूया की डोली यात्रा, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

कृषि वैज्ञानिक दिनेश रतूड़ी के अनुसार बर्फबारी से सेब, नाशपाती, आड़ू और प्लम के साथ फलदार पेड़ों को काफी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details