चंपावत :लॉकडाउन के दौरान वापस अपने घर लौटे प्रवासी दोबारा घर छोड़कर वापस नहीं जाना चाहते हैं. जिसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड के चंपावत जिले में देखा जा सकता है. दरअसल, जिला मुख्यालय से लगे कठनौली गांव के एक काश्तकार भीम सिंह ने तकरीबन एक साल पहले इटालियन और अमेरिकन प्रजाति के सेब के पौधे लगाए थे. अब यहां सेब का बगीचा तैयार हो चुका है. इन दिनों पेड़ों पर फल भी आने लगे हैं. उन्होंने यह पेड़ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से मंगवाए थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण भीम सिंह के लड़के सेब के बगीचे में मेहनत कर स्वरोजगार करने की सोच रहे हैं.
बता दें कि तकरीबन एक साल पहले काश्तकार भीम सिंह ने इटालियन और अमेरिकन प्रजाति के सेब के पौधे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से मंगवाए थे. अब इस बगीचे में लगे पेड़ों पर फल भी आने लगे हैं. काश्तकार भीम सिंह की कड़ी मेहनत देखकर उद्यान विभाग द्वारा उन्हें सहयोग भी किया जा रहा है. उन्हें ड्रिप पद्धति के लिए सामान भी उपलब्ध कराया गया है.