उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा: चंपावत का शानदार प्रदर्शन, 10वीं में 98.55% तो 12वीं 99.92% रहा परिणाम - Champawat 10th Exam Result

चंपावत जिले में भी इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा. चंपावत जिले में इस बार 12वीं के छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 99.92 रहा, जबकि 10वीं का परिणाम 98.55 प्रतिशत रहा.

Champawat Exam Result
Champawat Exam Result

By

Published : Jul 31, 2021, 7:48 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए. चंपावत जिले में भी इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा. चंपावत जिले में इस बार 12वीं के छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 99.92 रहा. जबकि दसवीं का परिणाम 98.55 प्रतिशत रहा.

इस बार भी अन्य स्कूलों की अपेक्षा विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने जिले में अपना परचम लहराया. दसवीं के परीक्षा परिणाम में बालकों का परीक्षा प्रतिशत 99.67 प्रतिशत रहा. जबकि बालिकाओं का 98.55 प्रतिशत रहा. वहीं, 12वीं छात्रों का प्रतिशत 99.94 प्रतिशत रहा और छात्राओं का प्रतिशत 99.90 प्रतिशत रहा.

पढे़ं- UK Board Result 2021: 10वीं में 99.09% के साथ छात्र तो 12वीं में 99.56% संग छात्राओं ने मारी बाजी

चंपावत जिले में 12वीं में पहले स्थान पर टनकपुर विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र साहिल सिंह रहे. साहिल 97.4 फीसदी अंक लेकर आए. वहीं, दसवीं में पहले स्थान में विवेकानंद विद्या मंदिर के ऋतु गोस्वामी और रक्षित कलखुड़िया समान अंक लाकर पहले स्थान पर रहे. यह दोनों 97.8 फीसदी अंक लाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details