चंपावत: भारत-चीन हिंसा पर भारतीय जवानों की शहादत को लेकर देशभर में गुस्सा है. चंपावत जिले के लोहाघाट में भी पूर्व सैनिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आम जनता भी पूर्व सैनिकों के साथ कदम मिलाते हुए नजर आई. लोहाघात नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों ने चीन की कायराना हरकतों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इससे पहले लोगों ने हाथ में पोस्टर पकड़ कर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
लोहाघाट के वीर कालू सिंह चौक पर प्रदर्शनकारियों ने चीन को धोखेबाज कहा और मुर्दाबाद के नारे लगाए. नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने लोगों से चीन के सामान का कड़ा विरोध करने की अपील की. पूर्व सैनिक अमर सिंह बोहरा, रघुवर सिंह और हयात सिंह ने कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए वे आज भी तैयार हैं. सरकार मौका दे तो देश के सेवा करने के लिए वे आज भी अपनी जान की बाजी लगा देंगे.