उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक, आम जनता का भी मिला साथ - Govind Verma

चीन के विरोध में लोहाघाट की जनता सड़क पर उतरी. उनके साथ पूर्व सैनिकों ने भी चीनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चीनी सामान का बहिष्कार किया.

champawat
भूतपूर्व सैनिक का प्रदर्शन

By

Published : Jun 19, 2020, 9:08 PM IST

चंपावत: भारत-चीन हिंसा पर भारतीय जवानों की शहादत को लेकर देशभर में गुस्सा है. चंपावत जिले के लोहाघाट में भी पूर्व सैनिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आम जनता भी पूर्व सैनिकों के साथ कदम मिलाते हुए नजर आई. लोहाघात नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों ने चीन की कायराना हरकतों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इससे पहले लोगों ने हाथ में पोस्टर पकड़ कर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

चीन के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक

लोहाघाट के वीर कालू सिंह चौक पर प्रदर्शनकारियों ने चीन को धोखेबाज कहा और मुर्दाबाद के नारे लगाए. नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने लोगों से चीन के सामान का कड़ा विरोध करने की अपील की. पूर्व सैनिक अमर सिंह बोहरा, रघुवर सिंह और हयात सिंह ने कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए वे आज भी तैयार हैं. सरकार मौका दे तो देश के सेवा करने के लिए वे आज भी अपनी जान की बाजी लगा देंगे.

पढ़ें:पुलिसकर्मियों ने मोमबत्तियां जलाकर दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिक धोखेबाज चीन को मजा जरूर चखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details