चंपावत: कांग्रेस से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में एक दिन का उपवास भी रखा. पूर्व विधायक टनकपुर डिपो कार्यशाला परिसर में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आंदोलन का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए.
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि परिवहन निगम भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के संचालन की आड़ में डग्गामार बसों का संचालन कर रहा है. जिससे रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं कर रही है. मौजूदा सरकार परिवहन निगम को बंद कराने की साजिश रच रही है. पूर्व विधायक द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सरकार को दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.