उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोहाघाट: तीन युवाओं के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग की मौत, दो घायल - Lohaghat Three young men quarrel

लोहाघाट में तीन युवकों के आपसी विवाद के कारण एक बुजुर्ग को बीच बचाव में अपनी जान गवानी पड़ी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Lohaghat Hindi News
Lohaghat Hindi News

By

Published : Mar 5, 2021, 10:39 PM IST

लोहाघाट:चंपावत जनपद में लोहाघाट के प्रेमनगर इलाके में तीन युवकों के आपसी विवाद के कारण एक बुजुर्ग को बीच बचाव में अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल, लोहाघाट में शुक्रवार देर अजय देउपा(24), राकेश चौधरी (30) और बबलू नाथ (47) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर तीनों मारपीट पर उतर आए.

तीन युवाओं के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग की मौत.

इसी बीच बबलू के पिता प्रेमनाथ (72) बीच बचाव करने आये. अजय और राकेश ने बबलू के प्रेमनाथ पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए. झगड़े में पिता-पुत्र के अलावा अजय घायल हो गए. निजी वाहन से घायलों को उपजिला चिकित्सालय लाया गया. डॉ. जुनैद ने प्रेमनाथ को मृत घोषित कर दिया. वहीं, झगड़े में बबलू नाथ और अजय भी गंभीर रूप से घायल हो गए है.

पढ़ें- चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी

स्थानीय लोगों ने बताया कि झगड़े से पहले तीनों शराब पी रहे थे, जिसको मना करने के लिए प्रेमनाथ आए. एसओ मनीष खत्री ने बताया कि सभी का मेडिकल किया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है कि आखिर प्रहार किस चीज से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details