चंपावत/रुद्रप्रयाग:कोरोना संक्रमण को लेकर पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जनप्रतिनिधियों से अटल ई- जन संवाद कार्यक्रम के तहत संवाद किया. संवाद में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आने वाली तमाम दिक्कतों पर चर्चा की. इसी क्रम में चंपावत और रुद्रप्रयाग में भी मंत्री अरविंद पांडे ने अटल ई- जन संवाद किया. संवाद में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आने वाली तमाम दिक्कतों पर चर्चा की. साथ ही जनप्रतिनिधियों से इसमें सुधार को लेकर सुझाव मांगे.
अटल ई- जन संवाद के जरिए आज अरविंद पांडे ने जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने मंत्री से लॉकडाउन के दौरान होने वाली तमाम समस्याओं पर खुलकर बात रखी. वहीं, विद्यालय शिक्षा में स्कूलों की फीस माफ करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को सुझाव दिए. दूसरी तरफ प्रवासी उत्तराखंडियों के रहने-खाने की बेहतर व्यवस्थाओं पर भी बात की गई. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी.