उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

INDIAN IDOL फेम पवनदीप के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री, परिजनों से की मुलाकात - arvind pandey meet pawandeep rajan family

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चंपावत पहुंचकर इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन के परिवार वालों से मुलाकात की. अरविंद पांडेय ने पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

pawandeep rajan family
pawandeep rajan family

By

Published : Jan 26, 2021, 7:47 PM IST

देहरादूनः टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले पवनदीप राजन आज पूरी दुनिया के चहेते हैं. आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पवनदीप के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की. अरविंद पांडेय ने परिजनों के साथ काफी वक्त बिताया और पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

पवनदीप के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव पहुंचे. यहां इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन का परिवार रहता है. शिक्षा मंत्री पांडेय ने पवनदीप के पिता, उनकी मां और दोनों बहनों से मुलाकात की. अरविंद पांडेय ने पवनदीप राजन के साथ ही उनके समस्त परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

पढ़ेंः मिलिए उत्तराखंड के 'कमेंट्री मैन' से, राष्ट्रपति सम्मान समेत पा चुके हैं कई उपलब्धियां

गौरतलब है कि पवनदीप राजन टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के पड़ाव को पार कर लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. इंडियन आइडल के मंच पर उनकी प्रसिद्धि अब सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है. पवनदीप की दिल छू देने वाली आवाज का हर कोई दीवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details