देहरादूनः टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले पवनदीप राजन आज पूरी दुनिया के चहेते हैं. आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पवनदीप के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की. अरविंद पांडेय ने परिजनों के साथ काफी वक्त बिताया और पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव पहुंचे. यहां इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन का परिवार रहता है. शिक्षा मंत्री पांडेय ने पवनदीप के पिता, उनकी मां और दोनों बहनों से मुलाकात की. अरविंद पांडेय ने पवनदीप राजन के साथ ही उनके समस्त परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.