उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चंपावत से किया हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ - Harela festival program

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 6 जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाले हरेला पर्व कार्यक्रम का आज चंपावत से शुभारंभ किया है, साथ ही उन्होंने शहीद राहुल रैंसवाल इंटर कॉलेज में पौधरोपण भी किया.

Champawat
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चंपावत से किया हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ

By

Published : Jul 6, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:25 PM IST

चंपावत: उच्च शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 6 जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाले हरेला पर्व कार्यक्रम का आज चंपावत से शुभारंभ किया है, साथ ही उन्होंने शहीद राहुल रैंसवाल इंटर कॉलेज में पौधरोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने हरेला पर्व पर चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया कि हर छात्र को एक पौधा लगाने की आवश्यकता है, जिससे की स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पर्यावरण बनाया जा सके.

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय भी बनाने जा रही है, जिसमें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी, साथ ही प्रवासियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासियों के प्रति भी संजीदगी से काम कर रही है तथा रिवर्स पलायन को रोकने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी बर्खास्तगी को बहाल करने तथा वेतन देने की मांग की.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चंपावत से किया हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ

पढ़े-हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा बाहरी एनजीओ को काम दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि अगर किसी एनजीओ पर आरोप साबित होंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास में एनजीओ कि नियुक्ति कि गई है. इस दौरान विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, डीएम एसएन पांडेय और एसपी लोकेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details