उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: जय श्रीराम के जयकारों के साथ हुआ रावण का अंत - दशहरा का पर्व

चंपावत के लोहाघाट में चार दिनों से चल रही रामलीला का मंगलवार को रावण दहन के साथ समापन किया गया. जय श्रीराम के जयकारों के साथ लोगों ने दशहरा का पर्व मनाया.

लोहाघाट में रमलीला मंचन का हुआ समापन.

By

Published : Oct 9, 2019, 12:51 PM IST

चंपावत:नगरवासियों ने असत्य पर सत्य की जीत के साथ मंगलवार को विजयदशमी का पर्व मनाया. जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे रामलीला के मंचन का रावण दहन के साथ समापन किया गया.

लोहाघाट में रमलीला मंचन का हुआ समापन.

वहीं, लोहाघाट की ऐतिहासिक रामलीला यहां के लोगों में काफी लोकप्रिय है. लोहाघाट के बीच स्थित रामलीला मैदान में मंचन देखने दूरदराज से लोग पहुंचते हैं. रामलीला मैदान में रात 11:30 बजे रावण के पुतले को आग लगाई गई.

यह भी पढ़ें:दुर्गा महोत्सव पर निकला मां की डोला, नम आंखों से दी विदाई

वहीं जय श्रीराम के जयकारों के साथ लोगों ने एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी. रामलीला देखने के लिए मैदान में हर साल भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है. बता दें कि रामलीला कमेटी हर साल रामलीला का आयोजन करती है, जिसमें सुर, ताल और राग आधारित रामलीला का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details