चंपावतः 30 मार्च से उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरि मेले का आगाज होगा. वहीं प्रशासन का कहना है कि हर साल 3 माह के मेले का आयोजन होता था. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन 3 माह की जगह 1 माह का होगा.
वहीं, पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं में पूर्णागिरि दर्शन के बाद नेपाल ब्रह्मदेव में सिद्ध बाबा दर्शन की परंपरा रही है. लेकिन इंडो नेपाल बॉर्डर पूरी तरह भारतीयों के लिए खुला नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को नेपाल सिद्ध बाबा मंदिर जाने में दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं.