चंपावतः कोरोना संक्रमण के बीच अब डेंगू का भी खौफ सताने लगा है. जिसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला सभागार ने जिलाधिकारी विनीत तोमर ने डेंगू के नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने डेंगू के नियंत्रण और बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि डेंगू फैलने का खतरा सबसे ज्यादा 15 जून से 15 सितंबर तक रहता हैं. क्योंकि, इस समय मॉनसून के समय अधिक पानी एकत्र रहता है. बैठक में जिलाधिकारी तोमर ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू के नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने, जन-जागरूकता के लिए नगर पालिका व सभी ग्राम पंचायतों में आईईसी के माध्यम से बैनर, पोस्टर लगाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंस्वास्थ्य महकमे को कोरोना के बीच सताई डेंगू की चिंता, अभी से कसी कमर