चंपावत: जिले में लॉकडाउन के कारण सैकड़ों लोग राहत शिवरों में रह रहे हैं. प्रशासन की तरफ से राहत शिवरों में रह रहे लोगों को तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. वहीं, राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय अलग अंदाज में नजर आये.
चंपावत के जीजीआईसी टनकपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में नेपाल और अन्य राज्यों के लोग हैं. राहत केंद्र में जिला प्रशासन और नेपाल प्रशासन की ओर से आयोजित किए गए सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने गीत पेश किया.
जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण ने "मैं पल दो पल का शायर हूं" गीत गाकर शिविर में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस गीत का जमकर लुत्फ उठाया. डीएम के इस अंदाज को देखकर लोग उत्साहित नजर आये. साथ ही उन्होंने तालियां बजाकर डीएम का अभिवादन किया.