उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाः हम होंगे कामयाब... क्वारंटाइन शिविर में फंसे लोगों के लिए डीएम चंपावत ने गाया गाना - lockdown in Champawat

चंपावत जिले के जीजीआईसी टनकपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में नेपाल और अन्य राज्यों के लोगों को रखा गया है. जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने राहत शिविर में पहुंचकर "मैं पल दो पल का शायर हूं" गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया.

Champawat dm song
चंपावत डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने गाया गीत.

By

Published : May 7, 2020, 4:13 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:01 PM IST

चंपावत: जिले में लॉकडाउन के कारण सैकड़ों लोग राहत शिवरों में रह रहे हैं. प्रशासन की तरफ से राहत शिवरों में रह रहे लोगों को तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. वहीं, राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय अलग अंदाज में नजर आये.

डीएम चंपावत ने गाया गाना.

चंपावत के जीजीआईसी टनकपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में नेपाल और अन्य राज्यों के लोग हैं. राहत केंद्र में जिला प्रशासन और नेपाल प्रशासन की ओर से आयोजित किए गए सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने गीत पेश किया.

जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण ने "मैं पल दो पल का शायर हूं" गीत गाकर शिविर में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस गीत का जमकर लुत्फ उठाया. डीएम के इस अंदाज को देखकर लोग उत्साहित नजर आये. साथ ही उन्होंने तालियां बजाकर डीएम का अभिवादन किया.

पढ़ें:उत्तराखंड: मई महीने में प्रकृति कर रही बाबा केदार का श्रृंगार, देखिए बर्फबारी का विहंगम दृश्य

जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने राहत शिविर में रह रहे लोगों की हौसला अफजाई की. इस दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी बात कही.

चंपावत जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय लॉकडाउन के बीच लगातार लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं. इससे पहले भी हिंदी, कुमाऊंनी और अंग्रेजी भाषा में वीडियो संदेश प्रसारित कर चुके हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details