चंपावत: चंपावत उपचुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही जनपद में आचार संहिता एवं धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही चुनाव की तैयारी को लेकर सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है.